दिल्ली सरकार के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी, निदेशालय को किया नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की बात सामने आई है। बता दें कि दिल्ली सरकार के प्राइमरी स्कूलों में उर्दू और पंजाबी भाषा के शिक्षकों के लिए अभी तक पोस्ट नहीं बनाई गई है। इसकी वजह से अगर कोई छात्र उर्दू और पंजाबी भाषा पढऩा चाहते है तो वो चाहकर भी पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। क्योंकि स्कूलों में इन भाषाओं के शिक्षक ही मौजूद नहीं है। संबंधित मामले को लेकर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) से शिकायत की गई थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए आयोग ने शिक्षा निदेशालय को नोटिस जारी किया है।

PunjabKesari

नोटिस के अनुसार आयोग ने कहा है कि उर्दू और पंजाबी अधिकारिक तौर पर दिल्ली की दूसरी भाषा है। इसके साथ ही आरटीई एक्ट और दिल्ली सरकार की पॉलिसी के तहत अल्पसंख्यक भाषा को स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए। ऐसे में शिक्षा निदेशालय को निर्देश देते हुए आयोग ने कहा है कि अभी तक प्राथमिक स्तर पर उर्दू और पंजाबी भाषा के लिए शिक्षक की पोस्ट क्यों नहीं बनाई गई है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News