कोई भी स्कूल छात्रों से नहीं वसूल पाएगा मनमानी फीस

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली (ब्यूरो) : अब सीबीएसई मान्यता प्राप्त कोई भी स्कूल किसी भी छात्र से बगैर घोषित की गई फीस की मांग नहीं कर पाएगा। क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की नई नियमवालियों में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी स्कूल छात्रों से घोषित फीस के अलावा किसी अन्य नाम से कोई फीस नहीं वसूलेंगे। इसके अलावा स्कूल यह भी तय नहीं कर सकेंगे कि किताबें, यूनिफॉर्म एवं बैग आदि छात्र कहां से खरीदें। मानव संसाधन विकास मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि यदि कोई स्कूल इन नियमों का उल्लंघन करेगा तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

बता दें कि सीबीएसई से मान्यता हासिल करने के इच्छुक स्कूलों को अब अपने लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान देना होगा। दरअसल सीबीएसई की मान्यता देने संबंधी नियमवालियों में बदलाव कर उसमें स्कूल के लर्निंग आउट की जांच को अनिवार्य बना दिया गया है। वहीं मान्यता देने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News