डिप्लोमा धारकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, मिलेगी 54000 सैलरी

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली : नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर के 18 पदों पर भर्ती केलिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार  अपनी योग्यता और इंच्छा से इनके लिए आवेदन कर सकते है।  

शैक्षिक योग्यता 
डिप्लोमा / स्नातक डिग्री / डिप्लोमा / डिग्री (इंजीनियरिंग) / मास्टर डिग्री 

पद विवरण
सीनियर मैनेजर - कंस्ट्रक्शन / सिविल 
सीनियर मैनेजर - कॉन्ट्रैक्ट 
सीनियर मैनेजर - प्लानिंग
जनरल मैनेजर - डिज़ाइन 
प्रिंसिपल 
डिप्टी जनरल मैनेजर - सेफ्टी हेल्थ एनवायरनमेंट 
मैनेजर - एचआर  
सीनियर मैनेजर - ऑपरेशन एंड जनरल एडमिनिस्ट्रेशन
सीनियर मैनेजर - इलेक्ट्रिकल
मैनेजर - सिग्नल डिज़ाइन
ईडी - प्लानिंग 
मैनेजर - इलेक्ट्रिकल / असिस्टेंट मैनेजर - इलेक्ट्रिकल
सीनियर मैनेजर - फाइनेंस / मैनेजर - फाइनेंस
 डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर - सिस्टम / डिप्टी जनरल मैनेजर - सिस्टम 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
29 सिंतबर 2017

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार  किया जाएगा

सैलरी 
सीनियर मैनेजर - कंस्ट्रक्शन / सिविल - 29,100-54,500 /- रुपये
सीनियर मैनेजर - कॉन्ट्रैक्ट - 29,100-54,500 /- रुपये
सीनियर मैनेजर - प्लानिंग - 29,100-54,500 /- रुपये
जनरल मैनेजर - डिज़ाइन - 51,300-73,000 /- रुपये
प्रिंसिपल  - 32,900-58,000 /- रुपये
डिप्टी जनरल मैनेजर - सेफ्टी हेल्थ एनवायरनमेंट - 32,900-58,000 /- रुपये
मैनेजर - एचआर  - 24,900-50,500 /- रुपये
सीनियर मैनेजर - ऑपरेशन एंड जनरल एडमिनिस्ट्रेशन - 29,100-54,500 /- रुपये
सीनियर मैनेजर - इलेक्ट्रिकल - 29,100-54,500 /- रुपये
मैनेजर - सिग्नल डिज़ाइन - 24,900-50,500 /- रुपये
ईडी - प्लानिंग - 62,000-80,000 /- रुपये
मैनेजर - इलेक्ट्रिकल / असिस्टेंट मैनेजर - इलेक्ट्रिकल - 24,900-50,500 / 20,600-46,500 /- रुपये
सीनियर मैनेजर - फाइनेंस / मैनेजर - फाइनेंस 29,100-54,500 / 24,900-50,500 /- रुपये
डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर - सिस्टम / डिप्टी जनरल मैनेजर - सिस्टम  - 36,600-62,000 / 32,900-58,000 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के माध्यम से 29 सिंतबर 2017 तक आवेदन कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News