वाह! अब इन स्कूलों में होगी टैबलेट से पढ़ाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्ली:  नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के विद्यालयों में अब पढ़ाई-लिखाई टैबलेटयुक्त कंप्यूटर से होगी। स्मार्ट सिटी के तहत एनडीएमसी ने अपने स्कूलों की शिक्षा-प्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को इंटरनेशनल खान अकादमी ऑफ  इंडिया से हस्ताक्षर किए। एनडीएमसी की सचिव चंचल यादव और खान अकादमी ऑफ  इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप बापना ने हस्ताक्षर किए। 


चंचल यादव ने बताया कि एनडीएमसी के 28 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू की जाएगी। जिनमें बच्चे टैबलेट कंप्यूटर और स्मार्ट स्क्रीन पर पढ़ाई-लिखाई कर सकेंगे। इसे ई-लाईब्रेरी से भी जोड़ा गया है। इससे 150 अध्यापक और 11,000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि टैबलेट से बच्चों के सीखने की प्रवृत्ति में गुणात्मक परिवर्तन आएगा। 


वहीं, संदीप बापना ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत अध्यापक टैबलेट बेस प्रौद्यौगिकी पर आधारित डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी खुद की क्लास स्थापित कर सकेंगे। वीडियो, क्विज और यूनिट टेस्ट भी विद्यार्थी टैबलेट से ही देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News