जाना नहीं योजना से करीब 22 हजार छात्रों को मिलेगा आगे पढ़ने का अवसर

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 04:53 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की इस वर्ष मार्च में आयोजित की गई कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की परीक्षा में अनुत्र्तीण रहे छात्रों के लिए राज्य ओपन शिक्षा परिषद द्वारा‘रूक जाना नहीं’योजना से करीब 22 हजार छात्रों को आगे की कक्षाओं में पढ़ने का अवसर मिलेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन छात्रों के लिये राज्य ओपन स्कूल ने 19 जून से 3 जुलाई तक परीक्षा आयोजित की। राज्य ओपन स्कूल ने इस योजना में रिकार्ड समय 20 दिन के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित किया है। उत्तीर्ण छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रवेश दिलाने में सहयोग दिया जायेगा।  रूक जाना नहीं योजना में असफल रहे कक्षा 10 के 4,198 और कक्षा 12 के 17 हजार 740 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।


योजना में असफल रहे छात्रों के लिये एक और अवसर इस वर्ष नवम्बर और दिसम्बर माह में होने वाली परीक्षा में और दिया जाएगा। इसके लिये फार्म भरने की प्रकिया अगस्त माह के पहले सप्ताह से पुन: शुरू की जाएगी। रूक जाना नहीं योजना प्रदेश में वर्ष 2016 से स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रारंभ की थी। वर्ष 2016-17 में असफल रहे छात्रों के लिये 4 अलग-अलग चरणों में परीक्षा आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में वर्ष 2016 की माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के 86 हजार 23 छात्रों को बोर्ड परीक्षा पास करने में सफलता मिली थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News