एन.डी.ए. में लड़कियों के प्रवेश पर सरकार कर रही विचार

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) में महिलाओं के प्रवेश का मामला सरकार के समक्ष विचाराधीन है। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने आज लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि एन.डी.ए. और सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश का मामला रक्षा मंत्रालय के विचाराधीन है। भामरे ने बताया कि इस संबंध में संसद की एक स्थायी समिति की सिफारिशें तथा कई सदस्यों के भी सुझाव मिले हैं और सरकार इस पर विचार कर रही है। लड़कियों के लिए सैनिक स्कूल खोलने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि एन.डी.ए. में लड़कियों का प्रवेश न होने के कारण उनके लिए सैनिक स्कूल नहीं है।  एन.डी.ए. में सैनिक स्कूलों के छात्रों के कम प्रतिशत पर मंत्री ने कहा कि यह प्रतिशत बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं और एन.डी.ए. के छात्रों का प्रतिशत 2014 के 23.9 प्रतिशत से बढ़कर 2016 में 30 प्रतिशत हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News