NCERT: अब छात्र बिना किताबों के भी कर सकते है पढ़ाई, जानिए क्या है आसान तरीका

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण लॉकडाउन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।  ऐसे में एजुकेशन सेक्टर सेक्टर का काफी नुकसान हुआ है। अब एक जून से देश में पांचवें चरण का लॉकडाउन शुरू हो चुका है। देश में 25 मार्च से लॉकडाउन के कारण किताबें स्टूडेंट्स को नहीं मिल पा रहीं है। ऐसे में एनसीईआरटी स्टूडेट्स के लिए फ्री में बुक डाउनलोड करने का मौका दे रहा है। 

NCERT

एनसीईआरटी ने पहली से बारहवीं कक्षा तक की सभी किताबों को ऑनलाइन ई-बुक के रूप में जारी कर दिया है। बच्चे और अभिभावक वेबसाइट पर जाकर किताब डाउनलोड कर सकते हैं।  बता दें कि सीबीएसई के निर्देश पर बिना परीक्षा ही पहली से नौवीं और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोशन दे दिया है लेकिन उन्हें किताबें नहीं मिल सकी हैं। किताब की दुकानें भी बंद हैं। बच्चों के लिए दूरदर्शन पर पढ़ाई कराई जा रही है। ऐसे में ई बुक भी बच्चों के लिए काफी कारगर हो सकती है। 

ये है लिंक 
स्टूडेंट्स  एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर बुक्स डाउनलोड कर सकते है। 

ऐसे करें डाउनलोड 
ई-बुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनसीईआरटी की वेबसाइट ncert.nic.in पर जाना होगा.
यहां पब्लिकेशन कॉलम पर क्लिक करें.
इसमें ई-बुक्स पर क्लिक करें.
इसके बाद टेक्सट बुक वन टू 12 पीडीएफ के विकल्प को खोलें.
यहां क्लास, सब्जेक्ट, बुक विकल्प चुनने के बाद किताब पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
बच्चे चाहें तो ऑनलाइन भी इसे पढ़ सकते हैं और पीडीएफ को डाउनलोड कर ऑफलाइन भी पढ़ सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News