कन्याश्री योजना: 50 लाख बच्चियों को स्कूल भेजने का रास्ता हुआ आसान

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 01:42 PM (IST)

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि राज्य सरकार की कन्याश्री योजना ने प्रदेश की 50 लाख से ज्यादा लड़कियों को सशक्त बनाया है।      

बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय कन्या दिवस के अवसर पर ट्वीट में लिखा है कि उनकी सरकार ने इस योजना के लिए 5,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट अनुदान दिया है। कन्याश्री एक सशर्त नकदी अंतरण योजना है जिसका लक्ष्य कन्याओं का जीवन स्तर सुधारना और उनका कल्याण करना है। इसके तहत बच्चियों को स्कूल भेजने और 18 वर्ष की आयु तक उनका विवाह नहीं करने देने की कोशिश की जाती है।  

 

PunjabKesari    

बनर्जी ने ट्वीट किया है, ‘‘इस योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा कन्याओं को सशक्त बनाया गया है। योजना का बजट 5,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।’’      वाम दलों के 34 साल के शासन को उखाड़ फेंकने के बाद 2011 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के साथ ही बनर्जी ने कन्याश्री योजना की शुरूआत की थी।      उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे कन्याश्री प्रकल्प को संयुक्त राष्ट्र ने 2017 में सम्मानित किया।’’      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News