सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए इन बैंकों में निकली है बंपर वैकेंसी, हैंडसम होगी सैलरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्‍ली:  सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिये बैंक में काम करने का सुनहरा मौका समाने आया है। बैंकिंग सेक्‍टर में ढेर सारे पदों पर भर्तियां निकली हैं। जहां बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर और टेरिटरी प्रमुख की वैकेसी हैं। वहीं, यूनियन बैंक (Union Bank) में इकोनॉमिस्ट, सिक्‍योरिटी ऑफिसर, क्रेडिट ऑफिसर आदि पदों पर भर्ती करेगा। इन सभी पोस्‍ट के लिये आवेदन चल रहे हैं। इसके अलावा मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद पर IDBI बैंक में वैकेंसी निकली है। वे लोग जो इन पदों पर अप्‍लाई करना चाहते हैं उनके लिये नीचे जानकारी दी जा रही है। 

Bank of Baroda
पद का नाम: सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, टेरिटरी प्रमुख
योग्यता: ग्रेजुएट, एमबीए/पीजीडीएम
पोस्‍ट की संख्या: 100 पोस्‍ट 
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के लिये एक्‍सपीरियंस: 3 - 5 वर्ष
टेरिटरी प्रमुख: 8 - 10 वर्ष
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29/03/2019

Union Bank of India
पदों के नाम: विशेषज्ञ अधिकारी, इकोनॉमिस्ट, सिक्‍योरिटी ऑफिसर, क्रेडिट ऑफिसर
योग्यता: ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट
कुल पोस्‍ट की संख्या: 181 पोस्‍ट 
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29/03/2019

IDBI Bank
पदों के नाम: मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर
योग्यता: ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सीए
कुल पदों की संख्या: 40 पद
सैलरी
मैनेजर: 31705 - 45950/- रुपये प्रति महीने
डिप्टी जनरल मैनेजर:  33,600 - 53,900/- रुपये प्रति महीने
असिस्टेंट जनरल मैनेजर: 42,020 - 51,490/- रुपये प्रति महीने
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/03/2019


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News