इस विभाग में निकली है 800 से ज्यादा सरकारी नौकरियां

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली : गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने वायरमैन, लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर, कंपाउडर,लाइब्रेरियन एवं म्युनिसिपल इंजीनियर के 802 पदों पर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवदेन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। 

शैक्षिक योग्यता 
10वीं + डिप्लोमा / आईटीआई / स्नातक डिग्री

पद विवरण 
वायरमैन 
लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर 
कंपाउडर - आयुर्वेद 
लाइब्रेरियन 
म्युनिसिपल इंजीनियर

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18-33  साल  के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकिया 
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 

सैलरी
वायरमैन  - 19,950 /- रुपये
लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर  - 19,950 /- रुपये
कंपाउडर (आयुर्वेद ) - 31,340 /- रुपये
लाइब्रेरियन - 38,090 /- रुपये
म्युनिसिपल इंजीनियर - 38,090 /- रुपये

आवेदन करने की अंतिम तिथि 
8 अगस्त 2017

आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 8 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News