12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, एेसे करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्ली : सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे है तो आपके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है। क्योंकि मेघालय लोक सेवा आयोग ने ऑफिसर, इंजीनियर, लेक्चरर एवं अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इन पदों पर आवेदन मांगे गए है।  

शैक्षणिक योग्यता 
12वीं पास / स्नातक डिग्री 

पद विवरण
वेल्डर इंस्ट्रक्टर
फिटर इंस्ट्रक्टर 
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर / डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर 
रिसर्च ऑफिसर 
एकाउंट्स असिस्टेंट 
जूनियर प्रोस्थेटिस्ट एंड ऑर्थोटिस्ट
डेंटल सर्जन ग्रेड-III 
असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल  
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट 
लेक्चरर  
सर्वेयर ग्रेड-II 
असिस्टेंट लेक्चरर 

अप्लाई करने के लास्ट डेट
31 अगस्त 2017 

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। 

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

सैलरी 
वेल्डर इंस्ट्रक्टर - 14,100-27,510 /- रुपये
फिटर इंस्ट्रक्टर - 14,100-27,510 /- रुपये
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर / डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर - 17,000-33,690 /- रुपये
रिसर्च ऑफिसर - 18,300-35,100 /- रुपये
एकाउंट्स असिस्टेंट  - 9,900-19,370 /- रुपये
जूनियर प्रोस्थेटिस्ट एंड ऑर्थोटिस्ट  - 11,300-22,000 /- रुपये
डेंटल सर्जन ग्रेड-III - 17,000-33,690 /- रुपये
असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल - 17,000-33,690 /- रुपये
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट  - 11,300-22,000 /- रुपये
लेक्चरर  -17,000-33,690 /- रुपये
सर्वेयर ग्रेड-II - 10,600-20,720 /- रुपये
असिस्टेंट लेक्चरर - 15,700-30,160 /- रुपये

एेसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट www.mpsc.nic.in के माध्यम से 31 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News