पोस्ट ग्रैजुएट के लिए यहां निकली है सरकारी नौकरियां, मिलेगी 75000 सैलरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली : झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी ने कंसलटेंट के 6 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता 
लॉ डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / सीए / आईसीडब्ल्यूएआई + 3-6 साल का एक्सपीरियंस 
पद विवरण
कंसलटेंट - क्वालिटी एश्योरेंस एंड डिलीवरी एंड डिसीमिनेशन 
कंसलटेंट - फाइनेंसियल मैनेजमेंट एंड एप्रैज़ल
कंसलटेंट - प्लेसमेंट, इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप एंड जॉब फेयर कोऑर्डिनेटर
कंसलटेंट - एमआईएस एनालिस्ट
कंसलटेंट - कैपेसिटी बिल्डिंग एंड सोशल मोबिलाइज़ेशन 
कंसलटेंट - लीगल 
रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की तिथि 
16 नवंबर 2017 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा ,ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
कंसलटेंट - क्वालिटी एश्योरेंस एंड डिलीवरी एंड डिसीमिनेशन - 50,000-75,000 /- रुपये- 
कंसलटेंट - फाइनेंसियल मैनेजमेंट एंड एप्रैज़ल 50,000-75,000 /- रुपये
कंसलटेंट - प्लेसमेंट, इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप एंड जॉब फेयर कोऑर्डिनेटर50,000-75,000 /- रुपये
कंसलटेंट - एमआईएस एनालिस्ट- 30,000-40,000 /- रुपये
कंसलटेंट - कैपेसिटी बिल्डिंग एंड सोशल मोबिलाइज़ेशन - 30,000-40,000 /- रुपये
कंसलटेंट - लीगल 50,000-75,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.jslps.org  के जरिए 16 नवंबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News