700 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली : टीचिंग और एयर इंडिया सहित कई सरकारी विभागों में 753 पदों पर वैकेंसी निकली है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और पसंद के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं। हम आपको बता रहे है कि किस विभाग में कितनी वकैसियां निकली हैं 

हर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी 
हर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक (MDU Rohtak) ने एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर के 106 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
प्रोफेसरः 10 पद
असिस्टेंट प्रोफेसरः 84 पद
एसोसिएट प्रोफेसरः 12 पद

क्वालिफिकेशन
मास्टर डिग्री/PG डिप्लोमा/ Phd

अधिकारिक वेबसाइट
www.mdurohtak.ac.in

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 30 दिसंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाएं।

एयर इंडिया में वैकेंसी
एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने कस्टमर एजेंट और जूनियर कस्टमर एजेंट के 112 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार 16 दिसंबर, 2016 को सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
कस्टमर एजेंट/जूनियर कस्टमर एजेंट-  112 पद

सैलरी
कस्टमर एजेंटः 14,610/-
जूनियर कस्टमर एजेंटः 14,010/-

क्वालिफिकेशन
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट और कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज।

एज लिमिट
जनरल -   30 वर्ष
OBC -  33 वर्ष
SC/ST - 35 वर्ष

एप्लीकेशन फीस
जनरल/OBC: 500/- (SC/ST के लिए छूट)
फीस बैंक ड्राफ्ट के रूप में “Air India Air Transport Services Limited” के नाम से मुम्बई में payable होनी चाहिए।

कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार अपने दस्तावेजों की कॉपी और ओरिजनल के साथ सीधे 16 दिसंबर को होने वाले इंटरव्यू में सुबह 9 से 12 के बीच शामिल हो सकते हैं। पता-
Systems & Training Division 2nd floor, GSD Complex, Near Sahar Police Station, Airport Gate No-5, Sahar, Andheri-E, Mumbai – 400099. अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट http://airindia.in/writereaddata/Portal/career/399_1_Advertisement-Customer-Agent.pdf पर क्लिक करें।

बैंक ऑफ बड़ौदा में वैकेंसी
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) ने सफाईकर्मी के 193 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उम्मीदवार 27 दिसंबर, 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म विभाग की वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in से ऑनलाइन जमा करवाए जा सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
सफाईकर्मीः 193 पद

क्वालिफिकेशन
10वीं

एज लिमिट
18 से 26 वर्ष

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिट एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
9560- 18545/-

एप्लीकेशन फीस
जनरल/OBC- 400/-
SC/ ST- 100/-

कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट से 27 दिसंबर, 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाएं।

AIIMS भोपाल में वैकेंसी
आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS, Bhopal) ने जूनियर रेसिडेंट के 207 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार 10 दिसंबर, 2016 तक अप्पलाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म विभाग की वेबसाइट www.jr.aiimsexams.org से ऑनलाइन जमा करवाए जा सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
ब्लड बैंकः 9 पद
कार्डियोलॉजीः 1 पद
कम्युनिटी मेडिसिनः 4 पद
EHS: 3 पद
डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरेओलोजी: 1 पद
CTVS: 1 पद
इमरजेंसी मेडिसिन: 95 पद
इमरजेंसी मेडिसिन (ट्रॉमा सेंटर): 10 पद
जेरीट्रिक मेडिसिन: 2 पद
लैब मेडिसिन (ट्रॉमा सेंटर): 2 पद
लैब मेडिसिन: 2 पद
न्यूरोलॉजी: 1 पद
नेफ्रोलॉजी: 3 पद
न्यूरोरेडियोलोजी: 2 पद
न्यूरो सर्जरी: 5 पद
आर्थोपेडिक्स: 4 पद
पेडियाट्रिक्स:11 पद
रेडियोलोजी: 3 पद
सर्जरी: 31 पद
रेडियोथेरेपी: 6 पद
डेंटल सर्जरी: 8 पद

क्वालिफिकेशन
ग्रेजुएशन डिग्री/ MBBS

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिटर एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
15600/-, ग्रेड पे- 5400/-

कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार वेबसाइट से 27 दिसंबर, 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाएं।

उत्तर रेलवे में वैकेंसी
उत्तर रेलवे ने वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी, लेखा सहायक, जूनियर लेखा सहायक, लेखा लिपिक और आशुलिपिक के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार 26 दिसंबर, 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी
लेखा सहायक
जूनियर लेखा सहायक
लेखा लिपिक
आशुलिपिक

उत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त रेलवे लेखा स्टाफ के लिए पात्रता मानदंड
स्वस्थ एवं इच्छुक 62 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी जो दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर काम कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उत्तर रेलवे द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार 26 दिसंबर 2016 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन नीचे लिखे पते पर भेज सकते हैं- लेखा विभाग, प्रशासन अनुभाग, मुख्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली -110001.

सरकारी क्लर्क की वैकेंसी
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस नाडिया ने क्लर्क, टाइपिस्ट और सहायक के 135 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार 23 दिसंबर, 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म विभाग की वेबसाइट www.nadia.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाए जा सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
सेक्रेटरीः 20 पद
सहायकः 86 पद
ब्लॉक इन्फार्मेटिक्स ऑफिसरः 1 पद
समिति एजुकेशन ऑफिसरः 4 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटरः 2 पद
क्लर्क कम टाइपिस्टः 10 पद
एकाउंट्स क्लर्कः 12 पद

क्वालिफिकेशन
10वीं/ 12वीं/ ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग डिग्री

एज लिमिट
18 से 45 वर्ष

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
सेक्रेटरीः 5400- 25200/-, ग्रेड पे-2300- 2600/-
सहायकः 5400- 25200/-, ग्रेड पे-2300- 2600/-
ब्लाक इन्फार्मेटिक्स ऑफिसरः  7100- 37600/-, ग्रेड पे-3600- 3900/-
समिति एजुकेशन ऑफिसरः 7100- 37600/-, ग्रेड पे-3600- 3900/-
डाटा एंट्री ऑपरेटरः 5400- 25200/-, ग्रेड पे-2300- 2600/-
क्लर्क कम टाइपिस्टः 5400- 25200/-, ग्रेड पे-2300- 2600/-
एकाउंट्स क्लर्कः 5400- 25200/-, ग्रेड पे-2300- 2600/-

कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 23 दिसंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर क्लिक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News