JEE Mains 2018: इन दिनों होगी ऑनलाइन परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली:  इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए जेईई मेंस की ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल हो गई है। देशभर से 10 लाख छात्र परीक्षा दी है। इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक से बोर्ड ने सबक लेते हुए कड़े इंतजाम किए। केंद्रों पर परीक्षार्थियों को पूरी तलाशी के बाद ही अंदर जाने की अनुमतिदी गई। इसलिए बोर्ड ने छात्रों को समय से थोड़ा पहले पहुंचने की सलाह दी है। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा।


 वहीं ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को किया जाएगा। इस परीक्षा में बोर्ड अलग अलग दिन अलग-अलग पेपर सेट देगा। जेईई मेंस और एडवांस में पास होने के बाद उम्मीदवार बीटेक, बीई और बैचलर इन आर्किटेक्चर में दाखिला ले सकते हैं। इस प्रक्रिया में दो परीक्षाओं का आयोजन होता है, जिसमें जेईई मेंस का आयोजन सीबीएसई की ओर से किया जाता है, जबकि जेईई एडवांस का आयोजन आईआईटी की ओर से किया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News