JEE Main Exam 2021 : JEE Main सेशन-3 के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 03:01 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- JEE मेन परीक्षा 2021 सेशन 3 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन छात्रों ने अभी आवेदन नहीं है, वे जल्द जाकर  NTA JEE की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 8 जुलाई रात 11.50 बजे तक तय की गई है। 

बता दें कि, पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मंगलवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लंबित सत्रों के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा की थी।  उन्होंने बताया थाकि एनटीए द्वारा छात्रों को आवेदन का एक और मौका दिया जाएगा। 

20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित होगी परीक्षा
जारी हुए नोटिस के अनुसार, परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले अप्रैल / मई सेशन के लिए आवेदन किया है, वे अप्रैल सेशन के लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई  2021 की अवधि के दौरान (स्थगित) और  9 से 12 जुलाई 2021 की अवधि के दौरान मई सेशन के लिए अपने डिटेल्स (सेशन,कैटेगिरी, सब्जेक्ट  आदि) को रिवाइज्ड कर सकते हैं।

परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर JEE एग्जाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसमें क्लिक करते ही नए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाएं।
इसमें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।
इससे आपको मैसेज के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा।
इसकी मदद से आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News