JEE Main: परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी,  आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस एग्जाम को पास करने वाले सफल परीक्षार्थी देश में स्थित NIT, IIT और CFTI में एडमिशन के योग्य होंगे। बता दें कि इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एग्जाम का आयोजन कर रहा है। वहीं NTA ने परीक्षा की तारीख-शिफ्ट के साथ पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार nta.ac.in या jeemain.nic.in पर जाकर सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।


परीक्षा की तारीखें जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल 6 से 20 जनवरी, 2019 तक किया जाएगा। इसके अलावा 31 जनवरी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। जेईई मेन परीक्षा में चयन होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में हिस्सा लेना होता है। इस बार 16 हजार वीं रैंक लाने पर भी उम्मीदवारों का एडमिशन हो सकेगा।


पहले जेईई मेन परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता था, जबकि अब यह परीक्षाएं दो बार होंगा। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को दो बार मौका मिलेगा। बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन के लिए आवेदन 1 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था जो 30 सितंबर 2018 खत्म हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News