JEE Main April 2019: जल्द जारी हो सकते है परिणाम, ये है संभावित तारीख

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 01:58 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अप्रैल में करवाई गई जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) दूसरे चरण की परीक्षा के परिणाम 2019 परीक्षा के नतीजे  जल्द जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें यह परीक्षा 12 अप्रैल को समाप्त हुई थी। परीक्षा का रिजल्ट (NTA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा jeemain.nic.in पर जारी करने की उम्मीद है। 

NTA के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी ने कहा कि जेईई परिणाम 30 अप्रैल, 2019 से पहले घोषित किए जा सकते हैं। इसी के साथ ही जिस दिन रिजल्ट घोषित होंगे उस दिन फाइनल रैंक भी जारी दिए जाएंगे। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जनवरी में होने वाले जेईई मेन के परिणाम भी जल्दी जारी कर दिए गए थे जिसमें जिसमें 15 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इस बार लगभग 2 लाख 45 हजार उम्मीदवारों को IIT JEE या JEE एडवांस्ड 2019 परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा।

 ऐसे करे चेक :
 सबसे पहले jeemain.nic.in पर लॉगइन करें 
 इसके बाद 'Important Links' लिंक पर जाएं
 'jee main 2019 Result' पर क्लिक करें
 रजिस्ट्रेशन नंबर डालें 
 सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News