कोरोना लॉकडाउन के चलते सीएमए जून एग्जाम हुआ स्थगित,पढ़े पूरी डिटेल

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के कारण सब तरफ लॉक डाउन कर दिया गया है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए बहुत से बोर्ड एग्जाम और इंटर्न्स एग्जाम स्थगितकर दिए गए है। एग्जाम और रिजल्ट को लेकर छात्र बहुत ज्यादा चिंतित नजर आ रहे है। ऐसे में लॉकडाउन को देखते हुए इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने सीएमए एग्जाम को स्थगित कर दिया है। सीएमए एग्जाम जून में होना था। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई  किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। 

exam postponed

बता दें कि शुरू में इंस्टिट्यूट ने ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई थी। इंस्टिट्यूट की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, अब सीएमए की परीक्षा जुलाई से शुरू होगी।

बयान में कहा गया है, 'इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने देश में कोविड-19 फैलने और उसके बाद लॉकडाउन की परिस्थिति को देखते हुए जून, 2020 टर्म की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम 11 से 18 जून, 2020 तक होना था।'
परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। वैसे कैंडिडेट्स ज्यादा डीटेल्स के लिए ऑफिशल वेबसाइट को देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News