आई.सी.ए.आई. ने परीक्षाएं की स्थगित, अब 27 मई से शुरू होंगे सी.ए. के एग्जाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 11:25 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): देश में 11 अप्रैल से 7 चरणों में शुरू होने वाले आम चुनावों का असर विद्याॢथयों की पहले से ही तय परीक्षा तिथियों पर हो रहा है। यही वजह है कि दि इंस्टीच्यूटस ऑफ चार्टेड अकाऊंटैंटस ऑफ इंडिया (आई.सी.ए.आई.) ने 2 मई से शुरू होने वाली चार्टेड अकाऊंटैंटस की विभिन्न चरणों की परीक्षा तिथियों में बदलाव कर दिया है। इंस्टीच्यूट की ओर से आज शाम वैबसाइट पर जारी नोटीफिकेशन के मुताबिक अब यह परीक्षाएं 27 मई से शुरू होकर 12 जून तक विभिन्न चरणों में होंगी। इससे पहले उक्त परीक्षाओं का शैड्यूल 2 से 17 मई तक का घोषित किया गया था। 
जानकारी के मुताबिक पूर्व में घोषित डेटशीट के साथ 
लोकसभा चुनावों के 2 चरणों की तिथियां घोषित हो रही थीं। चुनावों के मुताबिक 12 मई को छठे चरण के लिए 59 सीटों और 19 मई को 7वें चरण के लिए भी 59 सीटों हेतु विभिन्न राज्यों में चुनाव होने हैं।  

 

नए शैड्यूल के मुताबिक डेटशीट
फाऊंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन-नई स्कीम
- 4, 7, 9, 11 जून 

इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन (आई.पी.सी.)-ओल्ड स्कीम
  -गु्रप 1-28 व 30 मई, 1 व 3 जून
  - गु्रप 2-6, 8 व 10 जून 
 

फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन-अंडर ओल्ड स्कीम
 - गु्रप 1-27, 29, 31 मई और 2 जून
 - गु्रप 2-4, 7, 9 व 11 जून 
 

फाइनल एग्जामिनेशन-अंडर न्यू स्कीम
 - गु्रप 1-27, 29-31 मई और 2 जून
 -गु्रप 2-4, 7, 9 और 11 जून


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News