इस विभाग में निकली है 200 से ज्यादा सरकारी जॉब्स, मिलेगी 67000 सैलरी

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली : भारी जल बोर्ड ने स्टिपेण्डियरी ट्रेनी, तकनीशियन, ऑफिसर, नर्स, स्टेनोग्राफर एवं क्लर्क के  229 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार का चयन प्रकिया अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।  
शैक्षिक योग्यता 
10 वीं / इंग्लिश स्टेनोग्राफी एवं टाइपराइटिंग का ज्ञान / आईटीआई / 12 वीं / इंजीनियरिंग डिप्लोमा (कैमिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) / डिप्लोमा (नर्सिंग एंड मिड-वाइफरी) / बी.एससी. (केमिस्ट्री / बायो-केमिस्ट्री / बायो-साइंस / माइक्रो-बायोलॉजी / बायो-टेक्नोलॉजी / नर्सिंग) / स्नातक डिग्री / एमबीबीएस डिग्री 
पद विवरण 
स्टिपेण्डियरी ट्रेनी - कैटेगरी-I 
स्टिपेण्डियरी ट्रेनी - कैटेगरी-II 
तकनीशियन सी / डी - क्रेन / फोर्कलिफ्ट ऑपरेटर 
साइंटिफिक ऑफिसर / डी - मेडिकल - जनरल मेडिसिन 
नर्स / ए (Nurse / A) 
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II 
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III  
अपर डिवीज़न क्लर्क
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
25 जून 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18-24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू / ट्रेड / स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी
स्टिपेण्डियरी ट्रेनी - कैटेगरी-I - 16,000 (1st Year) / 18,000 (2nd Year) /- रुपये
स्टिपेण्डियरी ट्रेनी - कैटेगरी-II - 10,500 (1st Year) / 12,500 (2nd Year) /- रुपये
तकनीशियन सी / डी - क्रेन / फोर्कलिफ्ट ऑपरेटर - 25,500 / 29,200 /- रुपये 
साइंटिफिक ऑफिसर / डी - मेडिकल - जनरल मेडिसिन - 67,700 /- रुपये
नर्स / ए (Nurse / A) - 44,900 /- रुपये 
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II - 35,400 /- रुपये
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III  - 25,500 /- रुपये 
अपर डिवीज़न क्लर्क  - 25,500 /- रुपये 
आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट hwb.mahaonline.gov.in के जरिए 25 जून 2018  तक अप्लाई कर सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News