मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर अध्यापक संघ ने शिक्षा बोर्ड से आग्रह किया

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 10:47 AM (IST)

पालमपुर : हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड से आग्रह किया है कि पेपर चैकिंग का मानदेय बढ़ाया जाए। अध्यापक संघ पंचरुखी खंड प्रधान प्रवीण शर्मा ने कहा कि पेपर चैकिंग के मानदेय में सिर्फ  25 पैसे की बढ़ौतरी की है जो कि अध्यापकों के साथ भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा कि बच्चों से बोर्ड परीक्षाओं के लिए ली जाने वाली फीस में हर साल 2 से 5 प्रतिशत की वृद्धि होती है। परंतु पेपर चैकिंग के कार्यों में लगे स्टाफ  के मानदेय में सिर्फ  25 पैसे की वृद्धि करना सम्मान को ठेस है। इस समय 10वीं के पेपर चैकिंग कार्य में प्रति पेपर 7 रुपए 75 पैसे और प्लस टू में प्रति पेपर 9.50 रुपए देय है जबकि पेपर चैकिंग का कार्य चाहे 10वीं का हो या प्लस टू का एक जैसा ही है फिर पेपर चैकिंग के मानदेय में इतना फर्क क्यों है। अध्यापक संघ ने मांग की है कि कम से कम 10 रुपए तो पेपर चैकिंग के लिए दिए जाएं। भवारना खंड प्रधान मनजीत व्यास, बैजनाथ खंड प्रधान ओंकार चंद, पंचरुखी खंड महासचिव अजय कलोत्रा, वरिष्ठ अध्यापक अनुज आचार्य, रविंद्र नाथ, सुधीर गुलेरिया, सुभाष चंद, अंजू बाला, किरण चौधरी, विनोद धीमान, ओम प्रकाश व अन्य ने मानदेय बढ़ाने की मांग की।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News