HP TET Result: हिमाचल प्रदेश टीईटी 2020 का परिणाम जारी, महज 17 प्रतिशत हुए पास
punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 04:39 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। हिमाचल बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नजीजे जारी किए हैं। परीक्षा में कुल 17 फीसदी उम्मीदवार ही पास हो पाए हैं।
सबसे ज्यादा पास प्रतिशत शास्त्री का है, जिसमें 29.23% अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसके अलावा सबसे कम प्रतिशत पंजाबी विषय में है, जिसमें केवल 3.09% अभ्यर्थी ही पास हो पाए हैं। राज्य में कुल 36773 अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा दी थी। इसमें 5976 ही पास हो पाए हैं। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा 12 से 15 दिसंबर 2020 आयोजित की गई थी।
बोर्ड ने कुल 8 विषयों का घोषणा की है। ये हैं - टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (पंजाबी), ऊर्दू, जेबीटी, टीजीटी (नॉन-मेडिकल), शास्त्री और एलटी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना परिणाम आधिकारिक पोर्टल hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड के नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
कुल आठ विषयों के लिए टीईटी 2020 परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 30797 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। टीजीटी आर्ट्स में 12951 ने परीक्षा दी,1627 अभ्यर्थी पास टीजीटी मेडिकल में 4868 ने परीक्षा दी थी, 531 उत्तीर्ण उर्दू में 11 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, महज तीन पास हुए जेबीटी टेट के लिए 7052 ने परीक्षा दी थी, 1829 परीक्षार्थी पास टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा में 6048 शामिल हुए, 1035 पास भाषा अध्यापक के लिए 3854 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, 395 ही पास हुए हैं।