स्कूलों की वार्षिक परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को दिल्ली के सभी स्कूल प्रिंसिपल्स को वार्षिक परीक्षा संबंधी गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। निदेशालय ने वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन को ध्यान में रखते हुए 2018-19 सत्र के लिए राजधानी के सरकारी, मान्यता प्राप्त और निगम स्कूलों को गाइडलाइन्स जारी की हैं। स्कूल प्रमुखों को भेजे गए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सभी छात्रों को आंसर सीट पर अपना आईडी लिखना होगा।

 परीक्षा हॉल में परीक्षकों द्वारा छात्रों की आंसर स्क्रिप्ट पर और उत्तर पुस्तिका के आखिर में दस्तखत करने जरूरी हैं। परीक्षकों द्वारा ही उत्तर पुस्तिका के खाली बचे पन्नों पर क्रास का चिन्ह लगा दिया जाए ताकि उन पन्नों पर आगे कुछ लिखा न जा सके। सभी स्कूलों द्वारा छात्रों को परीक्षा के दौरान लाइट, पानी, फर्नीचर आदि सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। परीक्षा के खत्म होने के 15 मिनट पहले किसी भी छात्र को हॉल छोड़कर जाने की अनुमति नहीं होगी। इस सर्कुलर में कक्षा 3 से कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए डेटशीट जारी की गई है। इस सर्कुलर में सभी स्कूल प्रमुख, जोनल इंचार्ज, जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News