सरकारी स्कूल: पास फीसदी में बढ़ोतरी, शीर्ष स्थान हुए कम

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्ली (प्रियंका सिंह): सीबीएसई बोर्ड की ओर से ली गई 12वीं क्लास की परीक्षा का परिणाम कल जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों में 83.4 % छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं इस साल दिल्ली में 91.87 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास  की है। पिछले पांच सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों के बारहवीं बोर्ड परीक्षा में परिणाम निजी स्कूलों से बेहतर आ रहे हैं। इसके बाद भी दिल्ली सरकारी स्कूल के छात्र सीबीएसई बोर्ड के परिणाम में शीर्ष स्थानों में जगह बनाने में विफल हो रहे हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में सरकारी स्कूल से 94.29 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जबकि वहीं इस बार भी निजी स्कूल का उत्तीर्ण परिणाम सरकारी स्कूल की तुलना में 3.61 फीसदी कम रहा है। सीबीएसई बोर्ड में इस बार निजी स्कूल के 90.68 फीसद बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। 

गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल में पहली बार 91 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जबकि पिछले साल यह आकड़ा 90.68 फीसदी पर आकर रुक गया था। बावजूद इसके भी एक भी छात्र सीबीएसई बोर्ड के परिणाम में शीर्ष नामों में शामिल नहीं हो पाया। वर्ष 2015 में साकेत स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल की छात्रा एम. गायत्री ने 99.2 फीसदी मार्क्स लाकर टॉप किया था। साथ ही इसी वर्ष में ग्रेटर कैलाश स्थित के.आर.एम स्कूल के छात्र सौरभ भांब्री ने 99 फीसदी माक्र्स लाकर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी। वहीं वर्ष 2016 में मोंटफोर्ट स्कूल से सुकृर्ती गुप्ता ने 99.4 फीसदी मार्क्स लाकर सीबीएसई टॉपर रही। जबकि, वर्ष 2017 और 2018 में दिल्ली के किसी छात्र ने शीर्ष तीनों स्थानों में से एक में भी जगह नहीं बना पाए थे। इसके अलावा वर्ष 2019 में सीबीएसई बोर्ड के शीर्ष तीन स्थान में दो निजी स्कूल के छात्रों ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई। 

दो साल से 90 फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थी उत्तीर्ण
बीते दो साल से सरकारी स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम 90 फीसदी से ज्यादा रहा है। वर्ष 2018 में 90.68 और वर्ष 2019 में 94.29 फीसदी छात्रों ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है। ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में पहली बार सरकारी स्कूल के छात्रों की उत्तीर्ण फीसदी 80 के पार पहुंची थी। इसके बाद लगातार सरकारी स्कूल के छात्रों उत्तीर्ण परीक्षा में बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। 

पहली बार 200 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में सौ फीसदी नतीजा 
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पहली बार 200 से भी ज्यादा स्कूलों का सौ फीसदी नतीजा रहा है। पिछले 14 साल में पहली बार सरकारी स्कूल में 283 स्कूलों का नतीजा 100 फीसदी रहा है। जबकि 90 से 732 स्कूलों ने दिया है। पिछले वर्ष 2018 में 168  स्कूलों का नतीजा सौ फीसदी रहा। वहीं 90 से ज्यादा नतीजा 638 स्कूलों ने दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News