शिक्षा पर सरकार की तवज्जो

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: आप सरकार ने 4 साल पहले अपने पहले बजट में शिक्षा को प्रमुखता देने का जो सिलसिला शुरू किया था वह सरकार के 5वें बजट में भी देखने को मिला। 60 हजार करोड़ रूपए के कुल बजट में सर्वाधिक 15,601 करोड़ रुपए शिक्षा के मद में आवंटित किया गया है। दिल्ली सरकार के स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कालेजों, पॉलीटेक्निक,आईटीआई व उच्च व तकनीकी शिक्षा के छात्रों में व्यावसायिक सोच को बढ़ावा देना भी है। इसके लिए 42 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके तहत 11वीं और 12वीं कक्षा के हर एक स्कूली छात्र को एक हजार रुपए प्रतिवर्ष और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के छात्रों के लिए 5 हजार रुपए की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी।

 उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 2 नए प्रोग्राम प्रस्तावित हैं। राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लॄनग प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कम्प्यूटर टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं,सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों में कला एवं संस्कृति में प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा फेलोशिप दी जाएगी। कक्षा 7वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 2,500 रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News