सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती,आज ही करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 03:55 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी है। यहां 1,310 टीचर्स की बहाली निकली है। राज्य सरकार ने ये बहाली प्री प्राइमरी टीचर्स की निकाली है। इन पदों पर नौकरी करने को इच्छुक कैंडिडेट 28 अक्टूबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्टेरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।


आवेदन शुल्क-जनरल कैंडिडेट के लिए 450 रुपए और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।


आयु सीमा-01.01.2019 को आवेदकों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी।


योग्यता-आवेदकों ने राजस्थान बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी और इसके समकक्ष डिग्री हासिल की हो और देवनागरी भाषा का ज्ञान हो।


पदों का विवरण-गैर अनुसूचित क्षेत्र- 1,000 और अनुसूचित क्षेत्र-310


वेतनमान-पे मैट्रिक्स लेबल-5 के अनुसार दिया जाएगा


चयन प्रक्रिया-इन पदों पर चयन के लिए बोर्ड के द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में आए नंबर के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News