यहां बैंकों में निकली 4 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां, जानिए कैसे करना है अप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: आजकल हर कोई सरकारी जॉब पाना चाहता हैं। सरकारी नौकरी के लिए रिश्वत देने के लिए भी तैयार रहते हैं।लेकिन अब अाप आसानी से सरकारी नौकरी पा सकते हैं। क्योंकि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 4 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। अलग-अलग राष्ट्रीय बैंकों में कुल 4122 स्पेशलिस्ट ऑफिसर नियुक्त किए जाना हैं। एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए सबसे ज्यादा पद हैं। अपनी एलिजिबिलिटी के हिसाब से आप भी अप्लाई कर सकते हैं।


कहां- अलग-अलग बैंकों में
पोस्ट- स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 4122 पद

पोस्ट डिस्क्रिपशन-
आईटी ऑफिसर- 335 पोस्ट
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर - 2580 पद
राजभाषा अधिकारी- 65 पद
लॉ ऑफिसर- 115 पद
एचआर / पर्सनल ऑफिसर- 81 पद
मार्केटिंग ऑफिसर- 447 पद

एलिजिबिलिटी - 
आईटी ऑफिसर-  कम्प्यूटर / आईटी / टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियिंरग में 4 वर्षीय डिग्री होना चाहिए

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- एग्रीकल्चर / हॉर्टीकल्चर या एग्रीकल्चर से जुड़े अन्य किसी कोर्स में 4 वर्षीय डिग्री हो। 

राजभाषा अधिकारी- हिंदी,अंग्रेजी, या संस्कृत में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होना चाहिए 
लॉ ऑफिसर - लॉ ग्रैजुएट होना चाहिए

एचआर / पर्सनल ऑफिसर- मैनेजमेंट में फुल टाइम डिग्री होना चाहिए। पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा भी मान्य।

मार्केटिंग ऑफिसर- मार्केटिंग से एमबीए होना चाहिए।

एज लिमिट- 30 साल

अंतिम तिथि- 2 दिसंबर 2016

कैसे करें अप्लाई- आईबीपीएस की वेबसाइट http://www.ibps.in के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News