सरकारी जॉब की तलाश कर रहे है तो जान लें इन नौकरियों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली: आज के समय में प्राइवेट कंपनियां हर फील्ड में अपने पैर पसार रही है और ज्यादा सैलरी मिलने की वजह से लोग भी सरकारी क्षेत्र में नौकरी की बजाए प्राइवेट कंपनियों में नौकरी में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते है। क्योंकि बहुत सारे लोग जल्द से जल्द पैसा कमाने की चाहत रहते है उनको लगता है कि सरकारी नौकरी में ना जाने वह कब इतना पैसा कमा पाएंगे । लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जो सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखते है। आइए जानते है सरकारी क्षेत्र में मिलने वाली कुछ ऐसी ही जॉब्स के बारे में जिनमें रुतबे के साथ साथ सैलरी पैकेज भी काफी अच्छा मिलता है। 

सिविल सर्विस ऑफिसर
देश में इस नौकरी को सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है। यूपीएससी की परीक्षा पास करने वालों को ही इस नौकरी को करने का मौका मिलता है। दूसरी सरकारी नौकरियों से अलग सिविल सर्विस की नौकरी करने वालों को मोटी सैलरी मिलती है। एक आईएएस अधिकारी को 2.18 लाख रुपये प्रति महीने मिलते हैं और इनमें विभिन्न तरह के भत्ते मिलते हैं।

पीएसयू में नौकरी
पीएसयू क्षेत्र की नौकरी भी बेस्ट मानी जाती है। इस क्षेत्र में नौकरी करने वालों को घर और मेडिकल की सुविधओं के साथ-साथ मोटी सैलरी भी मिलती है। कोल इंडिया लिमिटेड जैसी पीएसयू क्षेत्र की कंपनी अपने यहां काम करने वालों को औसतन सालाना 10 से 12 लाख रुपये की सलैरी देता है। वहीं इंडियन ऑयल कॉपरेशन अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को औसतन 8 से 9 लाख रुपये सालाना की सैलरी देता है।

वैज्ञानिक
इस नौकरी के तहत प्रारंभिक नौकरी करने वाले एस एंड एसडी ग्रेड में औसतन 60 हजार रुपये महीने की सैलरी पाते हैं। इसके साथ ही साथ उन्हें विभिन्न तरह के भत्ते भी मिलते हैं। इन्हें अलग-अलग शहर में रहते हुए उसी तरह से किराया भत्ता भी मिलता है। स्तर और अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी में भी समय दर समय बढ़ोतरी होती रहती है।  

डॉक्टर 
सरकारी अस्पतालों में नौकरी करने वाले डॉक्टरों की सैलरी भी दूसरे सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से ज्यादा होती है। इंटर्नशिप करने वाले नए डॉक्टरों को भी हर महीने 15 से 20 हजार रुपये मिलते हैं। जबकि एक सीनियर डॉक्टर को हर महीने 50 हजार से 90 हजार रुपये तक मिलते हैं। इस नौकरी में भी अनुभव और पद बढ़ने के साथ सैलरी में इजाफा होता है। 

प्रोफेसर 
सरकारी कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की सैलरी भी निजी क्षेत्र के कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की तुलना कहीं ज्यादा होती है। एक सरकारी कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की औसतन सैलरी 80 से 90 हजार रुपये के बीच होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News