सरकारी स्कूल प्रमुखों के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 09:41 AM (IST)

अमृतसर : सरकारी स्कूल प्रमुखों के लिए खुशखबरी है। स्कूल प्रमुखों को अब शिक्षा कार्यालयों द्वारा मांगी जाने वाली लिखित रिपोर्ट संबंधी माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने समूह जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित रिपोर्ट लेने की प्रथा को कम करने की पहल करते हुए मोबाइल के जरिए रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सचिव द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों, मंडल शिक्षा अधिकारियों, डायरैक्टर शिक्षा व उच्चाधिकारियों का व्हाट्सएप गु्रप बनाकर ड्यूटी समय के दौरान ऑनलाइन रहने की हिदायतें दी हैं। जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा कार्यालयों व मंडल शिक्षा कार्यालयों द्वारा राज्य भर के स्कूल प्रमुखों से संबंधित स्कूलों की जानकारी लेने के लिए रोजाना लिखित रिपोर्ट मांगी जाती थी। रिपोर्ट को तैयार करने के लिए कई बार अध्यापकों की भी मदद ली जाती थी। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। रिपोर्ट में सूचना अधूरी होने पर स्कूल प्रमुखों को माथापच्ची भी करनी पड़ती थी।

विभाग के सचिव कृष्ण कुमार द्वारा उक्त प्रथा को कम करने के लिए शिक्षा अधिकारियों को मोबाइल पर स्कूल प्रमुखों से रिपोर्ट लेने के लिए कहा गया है व यह भी निर्देश दिए हैं कि जितना हो सके, लिखित रिपोर्ट कम मंगवाई जाए। समय के महतत्व को समझते हुए काम किया जाए। इसके अलावा सचिव द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों, मंडल शिक्षा अधिकारियों, डायरैक्टर शिक्षा व उच्चाधिकारियों का व्हाट्सएप गु्रप बनाया गया है। ग्रुप में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे रोजाना अपने-अपने जिले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सांझी करें। अधिकारियों को ड्यूटी के समय के दौरान ऑनलाइन रहने का भी निर्देश दिया गया है। शिक्षा सचिव हरेक अधिकारी की समस्या को देखकर तुरंत समाधान के लिए फीड बैक भी देते हैं। सचिव व अधिकारियों में तालमेल से कई जिलों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो रहा है तथा अध्यापकों की महत्वपूर्ण मांगें भी सचिव के ध्यान में आ रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News