IGNOU Exam Form 2021: जून टीईई परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 03:05 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जून टीईई परीक्षा के लिए ऑनलाइन जमा करने की समय सीमा का आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब अभ्यर्थी 12 जुलाई, 2021 तक परीक्षा के लिए फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर लॉगइन करके कर सकते हैं। 

बता दें कि इसके पहले, जून टर्म एंड परीक्षा के लिए इग्नू परीक्षा फॉर्म 2021 भरने की अंतिम तिथि 9 जुलाई, 2021 थी। वहीं इस सेशन के लिए यूजी, पीजी की परीक्षाएं 3 अगस्त, 2021 से शुरू होंगी। उम्मीदवार बिना किसी विलंब शुल्क के 12 जुलाई 2021 तक इग्नू परीक्षा फॉर्म 2021 जमा कर सकेंगे। वहीं इस सेशन परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

IGNOU Exam Form 2021:  ऐसे भरें इग्नू जून टीईई परीक्षा फॉर्म

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध 'रजिस्टर ऑनलाइन मेन्यू' को नीचे स्क्रॉल करें और 'टर्म एंड एग्जामिनेशन' चुनें।
  • 'इग्नू परीक्षा फॉर्म 2021 भरने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद प्रोग्राम कोड, नामांकन संख्या और परीक्षा केंद्र क्षेत्र दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें, आवश्यक विवरण भरें और परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • इसके बाद जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इग्नू परीक्षा फॉर्म 2021 का एक प्रिंट लेंकर रख लें। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News