मणिपुर यूनिर्विसटी में 85 दिन से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन खत्म

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 09:46 AM (IST)

इंफाल: मणिपुर यूनिर्विसटी छात्र संघ (मुसू) के अध्यक्ष एम. दयामान सिंह ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर यूनिर्विसटी में 85 दिन से चल रहा प्रदर्शन आज खत्म कर दिया।       

यूनिर्विसटी के छात्र कुलपति ए. पी. पांडेय को बर्खास्त करने और एक स्वतंत्र जांच समिति गठित करने की मांग कर रहे थे ताकि कुलपति की ओर से की गई प्रशासनिक एवं वित्तीय ‘अनियमितता’ के आरोपों की जांच हो सके। सिंह ने कहा कि छात्रों के हित में प्रदर्शन खत्म किया गया। उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी हुआ क्योंकि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 16 अगस्त को हस्ताक्षरित सहमति ज्ञापन (एमओए) में शामिल सभी शर्तों पर सहमत हो गया।       

मणिपुर यूनिर्विसटी शिक्षक संघ (मूटा) और मुसू ने कहा कि यह फैसला करना अधिकारियों का काम है कि यूनिर्विसटी में कक्षाएं कब से शुरू होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News