Exam Updates 2020: जामिया में फाइनल ईयर छात्रों की परीक्षा एक जुलाई से, जानें कब से चलेगा नया सेशन

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ओर से फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के एग्जाम 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेंगे। ये एग्जाम ऑफलाइन होंगे। गुरुवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे जल्द से जल्द ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भर दें। इसके अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ओर से एकेडमिक काउंसिल (एसी) की गूगल मीट के जरिए 6 मई को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बता दें कि विश्वविद्यालय के इतिहास में 4 घंटे लंबी चली यह पहली ऑनलाइन मोड के माध्यम वाली बैठक थी इसमें कुलपति प्रो नजमा अख्तर, रजिस्ट्रार ए.पी. सिद्दीकी (आईपीएस), सभी डीन और परिषद के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने वर्ष 2019-20 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं के अंतर्गत सिर्फ फाइनल सेमेस्टर या अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करेगा। कोविड-19 की वजह से विश्वविद्यालय शिक्षा में आए व्यवधान और बड़े बदलावों से जुड़े कई शैक्षणिक मुद्दों पर बैठक में विचार विमर्श हुआ। काउंसिल की बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों को समग्रता से अपनाने का निर्णय लिया गया.

ये है खास 
-ऑनलाइन क्लासें अब 31 मई 2020 तक जारी रहेंगी, पहले इसे 30 अप्रैल 2020 तक इन्हें समाप्त करने का निर्णय लिया गया था। 
-असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 5 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है। 
-विश्वविद्यालय ने जानकारी दी कि फाइनल सेमेस्टर या अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 के बीच किया जाएगा। 
-15 जून से 30 जून, 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होंगे.
-1 अगस्त, 2020 से विश्वविद्यालय नियमित छात्रों के लिए फिर से खुलेगा और कक्षाएं शुरू होंगी.

सत्र 2020-21 के लिए नए प्रवेश 
सत्र 2020-21 के लिए आलनाइन आवेदन करने की तारीख 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है.
प्रवेश परीक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होकर अगस्त 2020 तक चलेगी.
1 सितंबर, 2020 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News