अभिभावकों ने किए सरकारी स्कूल मैनेजमेंट के साथ अनुभव साझा

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सभी 1034 स्कूलों में शनिवार को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के सदस्यों और बच्चों के पैरेंट्स के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कई स्कूलों का दौरा किया और वहां एसएमसी के सदस्यों और पैरेंट्स से बातचीत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की भागीदारी को काफी बढ़ाया है। इन्हीं सब विषयों पर चर्चा के लिए स्कूलों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल प्रिंसिपल एसएमसी के प्रमुख होते हैं। इसके अलावा इस टीम में दो टीचर,दो सोशल वर्कर और 12 चुने हुए पैरेंट्स होते हैं।

सिसोदिया ने अभिभावकों से ली जानकारी  
-  एसएमसी के सदस्यों ने अपने फोन नंबर बच्चों के पैरेंट्स के साथ साझा किया 
-    पैरेंट्स ने भी अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से संबंधित अनुभव साझा किए 
- मदनपुर खादर में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एसएमसी सदस्यों और पैरेंट्स के साथ बातचीत की 

PunjabKesari

सिसोदिया ने कहा-अब पैरेंट्स की जिम्मेदारी है कि वे लोग एसएमसी सदस्यों के साथ संपर्क में रहे
फंड का 50 फीसदी हिस्सा इनीशियेटिव पर खर्च 
-    अगर किसी स्कूल सें 1500 बच्चे हैं तो उस स्कूल की एसएमसी को 5 लाख मिलेंगे
-    1501 से लेकर 2500 तक की संख्या वाले स्कूलों को 6 लाख रुपए 
-   बच्चों की संख्या 2500 से ऊपर है तो उस स्कूल की एसएमसी को 7 लाख दिए जाएंगे
-    फंड का 50 फीसदी पैसा मेंटेनेंस संबंधी कार्यों पर 
-   बाकी 50 फीसदी पैसा इनीशियेटिव पर खर्च किया जा सकेगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News