16 अप्रैल को होगी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खिचड़ीपुर, सेक्टर -17 रोहिणी, सेक्टर-22 द्वारका, कालकाजी और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जेजे कॉलोनी फेस-2 मदनपुर खादर के 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए 16 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पांचों स्कूलों में 2-2 अनुभाग हैं और प्रत्येक अनुभाग में 40 सीटें हैं। इस हिसाब से कुल 400 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस संदर्भ में शिक्षा निदेशालय ने पांचों स्कूलों के प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। निदेशालय के निर्देश के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा के दौरान स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के हेड की केंद्र अधीक्षक की भूमिका निभाएंगे। सभी विद्यार्थियों को 9.15 पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा परीक्षा 10 बजे से शुरू की जाएगी। निदेशालय ने इस परीक्षा के लिए सभी जोन के जिला उप शिक्षा निदेशकों को केंद्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News