फ्री में कर सकते है इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्स, सरकार दे रही है मौका

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्ली : बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि देश के अच्छे संस्थान से अपनी पढ़ाई पूरी करें, लेकिन बहुत सारे लोगों का किसी ना किसी वजह से यह सपना पूरा नहीं हो पाता । अगर आपका भी उच्च शिक्षा हासिल करने के अपना पूरा नहीं कर पाएं है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। अब आप फ्री में ऑनलाइन अपनी शिक्षा पूरी कर सकते है और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त समय भी नहीं निकालना होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने अॉनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी और एआईसीटीई (ऑल इंडिया कौंसिल फॉर टैक्निकल एजुकेशन) ने यह प्रोग्राम तैयार किया है। इस प्रोग्राम की खूबी यह है कि आईआईटी, आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोफेसर ने यह पूरा प्रोग्राम तैयार किया है और वे खुद इस प्रोग्राम के तहत क्लास लेते हैं। इस प्रोग्राम का नाम स्वयं है। स्वयं यानी स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पाइरिंग माइंड। इसको डिस्टेंस लर्निंग जैसा दर्जा दिया गया है और कोर्स पूरा होने के बाद सरकार की ओर से सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है। इतना ही नहीं, यदि आप रेग्युलर कोर्स कर रहे हैं और साथ ही इस ऑनलाइन कोर्स भी करते हैं तो आपको अतिरिक्त क्रेडिट स्कोर भी दिया जाता है।

कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं
इस प्रोग्राम के तहत आप नौंवी से लेकर पोस्ट ग्रैजुएट  तक कोर्स कराए जाते हैं। इसमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते हैं। अंडर ग्रैजुएट  कोर्स में साइंस, कॉमर्स और ह्यूमिनिटीज, इंजीनियरिंग के अलावा कई तरह के प्रोफेशनल कोर्स कराए जाते हैं। इसी तरह आप अलग-अलग पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स भी कर सकते हैं।

हिंदी में कर सकते हैं ये कोर्स
इस प्रोग्राम की एक अच्छी बात यह है कि इसमें हिंदी से सात तरह के कोर्स करने का भी ऑपशन है। एनआईओएस द्वारा तैयार किया गया सेकेंडरी हिंदी का कोर्स किया जा सकता है। जबकि इंडियन फिलोस्पी : एक परिचय, वेदिक लैंग्वेज और लिटरेचर, स्पोकन ट्यूटोरियल इंक स्पेस -हिंदी, स्पोकन ट्यूटोरियल लाटेक्स - हिंदी, प्राचीन हिंदी काव्य, क्लासिकल संस्कृत लिटरेचर - ड्रामा का कोर्स भी कराया जाता है।

आईआईएम, बेंगलुरु ने तैयार किए ये कोर्स 
आईआईएम, बेंगलुरु के चार कोर्स अभी चालू हैं, जबकि पांच कोर्स अगले साल शुरू होंगे। जो कोर्स चालू हैं, उनमें इंट्रोडक्शन ऑफ इनवेस्टमेंट, मैनेजमेंट अकाउंटिंग फॉर डिसीजन मैकिंग, मार्केटिंग असेनसिएशल इंट्रोडक्शन, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट कोर्स शामिल हैं। इसी तरह आने वाले समय में शुरू होने वाले कोर्स में कॉरपोरेट फाइनेंस का इंट्रोडक्शन, प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स, स्ट्रेटिजिक मैनेजमेंट, स्ट्रेटजी और सस्टेनऐबल इंटरप्राइजेज, ऑर्गेनाइजेशनल डिजाइन : क्रिएटिंग कॉम्पिटिटिव एडवांटेज शामिल हैं।

आईआईटी ने तैयार किए ये कोर्स
आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर आपको प्रोजेक्ट प्लानिंग एंड कंट्रोल, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक, फेस डायग्राम इन मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग, प्रिंसिपल ऑफ डाउनस्ट्रीम टेक्निक इन बायोप्रोसेस जैसे कई कोर्स तैयार किए हैं। आप इन प्रोफेसर्स द्वारा तैयार किए गए स्टडी मैटिरियल को डाउनलोड कर सकते हैं या आप उनके वीडियो लैक्चरर देख सकते हैं।

तय समय पर होंगे एग्जाम
इस पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आप अपना कोर्स चुनते हैं और अगर कोर्स अभी चालू है तो आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है। इसके बाद आपको लगभग अलग-अलग समय के लिए निर्धारित कोर्स को कम्प्लीट करना होगा। उसके बाद आपको ऑनलाइन एग्जाम देना होगा, जिसे पास करके आप सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News