‘स्कूली बच्चों से भेदभाव बर्दाश्त नहीं’

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों के लिए डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर करने का प्रस्ताव ला रहा है। 

परन्तु इसमें पब्लिक स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को इस सुविधा का लाभ नहीं दे रहा है। जिससे लगता है कि दिल्ली सरकार स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के साथ भी भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने जा रही है जिसको किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जायेगा। डीएसपीएसएमए के अध्यक्ष आरसी जैन ने दिल्ली सरकार को चेताया कि दिल्ली में 80 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं जिसकी फीस सरकार द्वारा अपने एक बच्चे पर खर्च की जाने रकम से भी कम है तब उन बच्चों को इस सुविधा से वंचित नहीं किया जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News