जम्मू कश्मीर के विशेष स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई कार्यक्रम की शुरुआत

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 10:31 AM (IST)

श्रीनगर: भारतीय सेना ने आतंकवाद के कारण शिक्षा से वंचित जम्मू कश्मीर के हजारों बच्चों के लिए चलाये जा रहे विशेष स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई कार्यक्रम की शुरुआत की है।  सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पहलगाम स्थित आर्मी गुडविल स्कूल में शुक्रवार की देर शाम इस कार्यक्रम की शुरुआत की।      

कार्यक्रम का आयोजन करने वाले गैर - लाभकारी संगठन एक्स्ट्रामाक्र्स एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा जारी बयान के अनुसार , इसके पहले चरण से कम - से - कम 1,600 छात्र एवं आर्मी गुडविल स्कूल के सैकड़ों कर्मचारी लाभान्वित होंगे।   कार्यक्रम को एक्स्टूामाक्र्स एजूकेशन फांउडेशन और पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड द्वारा मिलकर चलाया जा रहा है।  

इसके तहत आर्मी स्कूल के अध्ययनकक्षों को डिजिटल हार्डवेयर से लैस किया जाएगा तथा आधुनिक डिजिटल समाधान मुहैया कराये जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News