दलित छात्रों से परीक्षा फीस की मांग करना अनुचित, आप ने अमरिंदर सरकार के फैसले का विरोध

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 10:36 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले दलित तथा पिछड़ी श्रेणियों के छात्रों से परीक्षा फीस की वसूली करने के अमरिंदर सरकार के फैसले का विरोध किया है।  

पार्टी के दलित विंग के प्रदेश अध्यक्ष विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर ने आज यहां कहा कि सरकार ऐसा करके गरीब और दलित बच्चों से उनका शिक्षा का अधिकार छीन रही है। सरकार ने इस वर्ष के बजट में फीसों से संबंधित बजट हैड खत्म कर दिया है। जिससे फीसों का बोझ छात्रों पर पड़ गया है।  उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सरकार बच्चों को मुफ्त किताबें और वर्दियां देने से भी पलट चुकी है।पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति समेत छात्रों को दी जाने वाली सभी सहूलियतें बंद की जा रही है जिससे गरीब बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंछित हो रहे हैं।  उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार गरीब और दलित बच्चों पर इसी तरह ही जुल्म करती रही तो पार्टी छात्रों के माता पिता को साथ लेकर संघर्ष करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News