दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षिकाओं को मिलेंगे मातृत्व लाभ

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षिकाओं को अब मातृत्व लाभ मिल सकेंगे । उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने इस बाबत एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । एक आधिकारिक प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961 और मातृत्व लाभ (संशोधन) कानून, 2017 के तहत मिलने वाले लाभ दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय में काम करने वाली सभी अतिथि शिक्षिकाओं को देने का फैसला किया गया है।’’

दिल्ली स्कूल न्यायाधिकरण ने अनुबंध पर काम करने वाली एक शिक्षिका की ओर से मातृत्व अवकाश मांगने पर उसकी सेवाएं ‘‘अवैध और मनमाने तरीके से’’ खत्म कर देने पर हाल में एक निजी स्कूल की जमकर खिंचाई की थी और उसे सेवा में ‘‘बहाल’’ करने का आदेश दिया था । ‘दिल्ली अतिथि शिक्षक संगठन’ 17,000 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की सेवाएं नियमित करने, स्थायी शिक्षकों के समान वेतन देने और मातृत्व लाभ देने की मांगें करता रहा है।  उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बैठक में संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया था कि अतिथि शिक्षकों की मांगें पूरी की जाएंगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News