दिल्ली सरकार ने स्कूलों में अनुकूल माहौल के लिए उच्च स्तरीय पैनल गठित किया

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने स्कूलों में बच्चों पर धौंस जमाने की प्रवृत्ति रोकने और रैगिंग विरोधी नीति की रूपरेखा तय करने और इसके कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। एक अधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।    

      

शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक आधिकारिक आदेश में कहा है, ‘‘स्कूलों में शिक्षण का अनुकूल वातावरण हो इसके लिए जरूरी है कि बच्चों पर धौंस जमाने की प्रवृत्ति पर रोक हो और रैगिंग से मुक्त हो। वहां छात्रों, स्कूल प्रशासन और परिवारों के बीच सम्मानपूर्ण रिश्ता होना चाहिए।’’   इसमें कहा गया है राज्य में मुख्यालय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की सदस्यता वाली एक स्थायी समिति का गठन किया जाएगा।’’          
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News