11 लाख विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मंत्रिमंडल ने 64 करोड़ रुपये की नकद सब्सिडी मंजूर की

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 12:38 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली सरकार के और सहायताप्राप्त विद्यालयों के करीब 11 लाख विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तकों एवं लेखन सामग्री के वास्ते नकद सब्सिडी के रूप में वितरण हेतु 64 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि को मंगलवार को मंजूरी दी।

शिक्षा विभाग का कामकाज भी संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मुश्किल दौर में दिल्ली सरकार बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में हो रही बाधा को यथासंभव सीमित करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘इस वित्तीय सहायता के माध्यम से हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सभी बच्चे पाठ्य सामग्री एवं पाठ्य पुस्तकें खरीद पायेंगे और अध्ययन से जुड़े रहेंगे। वित्तीय दबावों के बावजूद हम बच्चों के लिए अपनी तरफ से जो कुछ कर सकते हैं, करेंगे ताकि उनकी पढाई बाधित न हो।

एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘दिल्ली मंत्रिमंडल ने कुछ अहम पहलों से संबंधित वित्तीय लेन-देन को मंजूरी दी है। उनमें सरकार के और सहायताप्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तकों एवं लेखन सामग्री के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के रूप में वित्तीय सहायता शामिल है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Related News