स्कूलों में 12000 कमरों का निर्माण कराएगी दिल्ली सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 10:57 AM (IST)

 नई दिल्लीः उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार अगले डेढ़ साल में अपने स्कूलों में करीब 10,000 क्लासरूम बनाने सहित 12,748 नए कमरे बनवाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में इसे राष्ट्रीय राजधानी के शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को बढ़ाने वाला एक बड़ा कदम बताया है। सरकार के एक बयान के मुताबिक , पूरी परियोजना पर 2,892 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

 

सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया कि कैबिनेट ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9,981 क्लासरूम , 106 बहुउद्देशीय हॉल और 328 प्रयोगशालाओं समेत 12,748 कमरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसमें 204 पुस्तकालय , प्रधानाचार्य , उपप्रधानाचार्य और स्टाफ कक्ष और 1,0647 शौचालय शामिल हैं। सरकारी बयान के मुताबिक , इन कमरों के निर्माण पर 2,892.65 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इसमें मौजूदा वित्त वर्ष में 1,300 करोड़ रुपए जबकि 2019-20 वित्त वर्ष में 1,562.65 करोड़ रुपये लगेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन कमरों को अगले डेढ़ वर्ष में बनाया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने और निगम के स्कूलों की क्षमता में इजाफा करना चाहती है ताकि वहां पर कम से कम 44 लाख बच्चे पढ़ सकें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News