राजस्थान बोर्ड 2021: 9वीं-11वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 26 अप्रैल से शुरू एग्जाम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 01:09 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान बोर्ड ने 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। जारी हुई डेटशीट के अनुसार 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2021 और 11वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू की जाएंगी। वही, छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरी डेटशीट का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

दो पालियों में परीक्षाएं
9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षाएं 12.30 बजे से 3.45 बजे तक आयोजित होंगी। नीचे देखें परीक्षा का टाइम टेबल

11वीं परीक्षा की डेटशीट
24 अप्रैल – ड्रॉईंग (सुबह), इकनॉमिक्स (दोपहर)
26 अप्रैल – समाजशास्त्र, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, कंप्यूटर साइंस (सुबह); हिंदी अनिवार्य (दोपहर)
28 अप्रैल – अंग्रेजी अनिवार्य (दोपहर)
29 अप्रैल – लोक प्रशासन (सुबह); साहित्य प्रश्न पत्र (दोपहर)
30 अप्रैल – संस्कृत साहित्य (सुबह); भूगोल, कृषि, अंग्रेजी टाइप (दोपहर)
1 मई – गृह विज्ञान (सुबह); रसायन विज्ञान, कृषि रसायन, बिजनेस स्टडीज, इतिहास(दोपहर)
3 मई – अंग्रेजी साहित्य (सुबह); फिजिक्स, एकाउंट्स, राजनीति विज्ञान (दोपहर)
4 मई – गणित, संगीत, इंस्ट्रूमेंटल संगीत, कंठ (सुबह)

9वीं परीक्षा की डेटशीट
26 अप्रैल – अंग्रेजी
28 अप्रैल – विज्ञान
29 अप्रैल – संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, गुजराती और सिंधी
30 अप्रैल – हिंदी
1 मई – सामाजिक अध्ययन
3 मई – गणित


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News