सरकारी स्कूल में आगे बढ़ी नॉन प्लान एडमिशन की तारीख

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में नए सत्र के लिए नॉन प्लान एडमिशन के तहत दाखिला प्रक्रिया की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। शिक्षा निदेशालय के अनुसार नॉन प्लान एडमिशन के तहत होने वाले दाखिला गर्मी की छुट्टी तक जारी रहेगा जो भी छात्र छठी कक्षा में दाखिला लेना चाहते है, वो स्कूल में जाकर दाखिला ले सकते हैं। यह निर्णय निदेशालय ने कोआर्डिनेशन कमेटी बैठक में लिया है। शिक्षा निदेशालय के अनुसार सत्र 2018-19 में एमसीडी स्कूलों से पांचवीं कक्षा में तकरीबन 2 लाख 10 हजार 532 छात्रों ने उत्तीर्ण किया है। ऐसे में इन सभी छात्रों का दाखिला डीओई स्कूलों में होना चाहिए था। लेकिन अभी सिर्फ 1 लाख 60 हजार 186 छात्रों ने स्कूल में रिपोर्ट किया गया हैं।

ऐसे में स्कूल के एचओएस द्वारा बचे हुए 50 हजार छात्रों को विवरण अपडेट नहीं किया गया है, या तो इन छात्रों ने डीआई के अंदर चलने वाली सरकारी स्कूल में दाखिला नहीं लिया है। शिक्षा निदेशालय ने उदाहरण देते हुए कहा है कि वेस्ट विनोद  नगर स्थित एसकेवी स्कूल में एक भी बच्चे ने छठी कक्षा में दाखिला नहीं लिया है। जबकि वहीं खजूरी खास स्थित सरकारी स्कूल में सिर्फ एक छात्र ने ही दाखिला लिया है। जिसको देखते हुए निदेशालय ने आदेश दिया है कि स्कूल के एचओएस, शिक्षक, एसएमसी, सीआरसी और डीयूआरसी के सदस्यों को 50 हजार छात्रों का विवरण अपडेट करने के लिए कहा है। अगर कोई छात्र दाखिला नहीं ले पाया है, तो उसका पता लगाए, और उनका दाखिला स्कूल में करवाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News