Covid-19: स्कूलों में पहले ही गर्मी की छुट्टियां, नवोदय विद्यालयों ने की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण स्कूल कॉलेज पहले ही बंद कर दिए थे। अब जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने इस बार गर्मी की छुट्टी पहले ही करने की घोषणा कर दी है। अब सभी नवोदय विद्यालय में एक अप्रैल से 25 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इसके बाद अगर कोरोना को लेकर लॉकडाउन खत्म होगा तो स्कूल 26 मई से खुलेगा। 

jnv

लॉकडाउन की वजह से लिया निर्णय
बता दें कि  हर साल नवोदय विद्यालय में मई में गर्मी की छुट्टी शुरू होती थी। लेकिन चूंकि कोरोना को लेकर विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। अभी लॉकडाउन 14 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। इसको देखते हुए नवोदय विद्यालय ने फिलहाल गर्मी की छुट्टी की घोषणा एक अप्रैल से कर दी है। इस बार नवोदय विद्यालय में नामांकन लेने वाले छात्रों को इंतजार करना पड़ सकता हैं। 

छठीं क्लास के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को ले ली गयी थी। उसका रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में आना था। अप्रैल और मई में नामांकन प्रक्रिया होती। इसके बाद जून के अंतिम सप्ताह से नया सत्र शुरू होता है लेकिन इस बार नामांकन प्रक्रिया भी आगे बढ़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News