COVID 19: IIT छात्रों ने बनाया खास ड्रोन, अब बड़े पैमाने पर होगा सैनिटाइज़, जानें फायदे
punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 01:11 PM (IST)
नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण छात्र घर पर कैद रह कर भी अपनी क्रिएटिविटी को उजागर कर रहे है। एक ऐसा ही छोटा सा कमाल आईआईटी गुवाहाटी के छात्रों ने कर दिखाया है। आईआईटी छात्रों के एक ग्रुप ने कोरोना से लड़ने के लिए ऐसे ड्रोन को विकसित किया है जिसमें ऑटोमेटेड स्प्रेयर है जिसके जरिए काफी बड़े एरिया को सैनिटाइज़ किया जा सकेगा।
उपयोग
इस ड्रोन से प्रयोग करके रोड, पार्क और फुटपाथ को सैनिटाइज़ किया जा सकेगा।
-इस ड्रोन के बारे में आईआईटी स्टूडेंट्स ने असम और उत्तराखंड की सरकार को संपर्क किया है। इनका कहना है कि इस ड्रोन के जरिए जो काम एक व्यक्ति द्वारा डेढ़ दिन में पूरा किया जाएगा, वह इससे 15 मिनट में पूरा किया जा सकता है।
एक जगह बैठकर होगा मॉनीटर
आईआईटी गुवाहाटी के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अनंत मित्तल के मुताबिक यह स्प्रेयर किसी एक ऑपरेटर के जरिए चलाया और मॉनीटर किया जा सकता है। ऑपरेटर एक जगह पर बैठकर इसे मॉनीटर कर सकता है, इससे वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि चूंकि इसे चलाने के लिए कई लोगों की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहती है। यह ड्रोन क्रैश प्रूफ भी है साथ ही यह ऊंची जगहों के हिसाब से खुद को ऐडजेस्ट भी कर लेता है।