निजी स्कूल में विषाक्त भोजन खाने से दर्जनों बच्चे बीमार

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 10:48 AM (IST)

नोएडा: शहर के नामी स्कूलों में से एक ‘स्टेप बाई स्टेप’ में विषाक्त भोजन खाने से दर्जनों छात्र बीमार पड़ गए। पहले बच्चों के पेट में दर्द हुआ। इसके बाद उल्टी चक्कर के साथ दस्त आने लगे। स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में अपोलो व मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डाक्टरों ने बच्चों का प्राथमिक इलाज किया। कई बच्चों को आराम के बाद घर भेज दिया गया। कुछ की हालत ठीक नहीं होने से उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्कूल की हनक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना की जानकारी पाकर स्कूल पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को कई घंटे स्कूल प्रबंधन ने अंदर नहीं आने दिया। अधिकारी स्कूल के गेट के बाहर खड़े रहे।  

एक्सप्रेस-वे के पास सेक्टर-132 में स्टेप बाई स्टेप स्कूल है। यहां दोपहर का भोजन व सुबह का नाश्ता बच्चों को दिया जाता है। इसके लिए अभिभावकों से भारी भरकम फीस भी वसूल की जाती है। वीरवार सुबह प्रार्थना के बाद बच्चों को नाश्ता दिया गया। नाश्ते के बाद करीब 15 से 20 बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी अभिभावकों को नहीं दी। प्रबंधन ने मैक्स व अपोलों के डॉक्टरों को इलाज के लिए बुला लिया। डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज किया। प्राथमिक उपचार के बाद काफी बच्चों को आराम मिल गया, जिसके बाद उन्हें घर भेजना शुरू किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News