सरकारी आदेश की अनदेखी,10 की बजाए 9.30 बजे खुल रहे कई स्कूल

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 10:19 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): राज्य में पड़ रही घनी धुंध के बीच सुबह स्कूल जाते बच्चों व अध्यापकों की हो रही मंदी हालत के मदेनजर बेशक शिक्षा विभाग के सैक्रेटरी कृष्ण कुमार के अलावा लुधियाना के डी.सी. प्रदीप अग्रवाल ने भी सभी स्कूलों के खुलने का समय बदलकर सुबह 10 बजे से करने के आदेश जारी किए हैं लेकिन आदेशों के बाद भी अधिकतर स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने अपने समय में मामूली सी तबदीली करके प्रशासनिक निर्देशों को छींके पर टांग दिया है।

कई प्राईवेट स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने अपर प्राइमरी से लेकर सैकेंडरी तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने का समय सुबह 9.30 बजे कर दिया है। यही नहीं कइयों ने तो सवा 9 बजे स्कूल खोलने के आर्डर जारी किए हैं। अगर अभिभावकों की मानें तो स्कूलों की ओर से स्कूल खोलने के समय में की गई उक्त तबदीली से बच्चों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला क्योंकि उन्हें तो अपने पहले के समय अनुसार ही घर से निकलना पड़ेगा। पेरैंट्स ने डी.सी. से मांग की है कि प्रशासन के आदेशों को पूरी तरह से लागू न करने वाले स्कूलों की बकायदा टीमें भेजकर जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल सुबह 10 बजे से ही लगने चाहिएं। डी.सी. के आदेशों के मुताबिक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को शाम 4 और अपर प्राइमरी से सकैंडरी कक्षाओं के बच्चों को 4.15 बजे छुट्टी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News