अब से सीबीएसई छात्र महीने में एक दिन पहनेंगे खादी वस्त्र

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सचिव ने संबंधित स्कूलों को जारी किए गए एक पत्र में कहा है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सभी स्कू ल के बच्चे अब महीने में एक दिन खादी के कपड़े पहनेंगे। सचिव अनुराग त्रिपाठी द्वारा स्कूलों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि सभी स्कूलों के शिक्षक-विद्यार्थी सप्ताह, पखवाड़े या महीने में कम से कम एक दिन खादी वस्त्र पहन कर विद्यालय आएं।

PunjabKesari

यह पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा। इसके लिए स्कूल पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं होगा। बोर्ड के सचिव की ओर से स्कूलों को लिखे पत्र में कहा गया है कि खादी सेहत के लिए बेहतर होता है और महात्मा गांधी ने भी देश से खादी के इस्तेमाल की अपील की थी। खादी के लिए प्रोत्साहित करने का उनका कारण था कि खादी न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News