CBSE ने जारी किया यूजीसी नेट 2017 के लिए अॉफिश‍ि‍यल नोटिफिकेशन

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)  ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) -2017 के लिए आफिश‍ि‍यल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर यह नोटिफिकेशन देख सकते हैं। बोर्ड के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में किया जाएगा और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त है।

सीबीएसई की ओर से  नेट परीक्षा का  आयोजन 5 नवंबर 2017 को होना है। इस परीक्षा का आयोजन 84 भाषाओं और 90 शहरों में किया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) में भाग ले सकेंगे और एक मुख्य विषय से रिचर्स कर सकते हैं। हर साल यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार इस परीक्षा को एक बार करवाने पर विचार किया गया था, हालांकि पहले तय हो गए थे कि जुलाई माह की परीक्षा अवश्य करवाई जाएगी। बोर्ड ने 22 जनवरी को पिछले साल की दिसंबर परीक्षा का आयोजन किया था और परीक्षा की आंसर की 2 मई को जारी की गई थी। कई टेंटेटिव डेट्स आने के बाद बताया जा रहा था कि परीक्षा के नतीजे मई में जारी कर दिए जाएंगे और बोर्ड ने मई खत्म होने से पहले परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है, हालांकि सीबीएसई(CBSE) ने इसका आयोजन करने में असमर्थता जताई थी।

एेसे देखें नोटिफिकेशन 
CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं

NET November 2017 Notification' लिंक पर क्ल‍िक करें।

आपकी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा।
 
योग्यता के अनुसार एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News